Subscribe Us

header ads

(बुंदेलखंड महोबा)चार पहिया वाहन की डिमांड नहीं हुई पूरी तो गबानी पड़ी जान


 


EDITOR-RAJEEV TIWARI

महोबा में श्रीनगर थाना क्षेत्र में शादी के एक बर्ष बाद नव विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने दहेज में बाइक की जगह कार की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है । नव विवाहिता की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है । श्रीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले छेद लाल के बेटे अजय की शादी एक बर्ष पूर्व मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद में रहने वाले शंकर वाल्मीकि की बेटी सोनिया के साथ संपन्न हुई थी परिजनों ने बताया की शादी में पर्याप्त दहेज का सामान दिया गया था । इसके बावजूद ससुराल वाले मेरी बहन को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे दहेज में बाइक देने के बाद पति द्वारा चार पहिया वाहन की मांग की जा रही थी। इस मांग को पूरा न करने पर ससुराल के लोगों द्वारा मेरी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था बीते वर्ष 6 3.2024 को शादी के बाद से एक भी दिन मेरी बहन आराम से नहीं रह सकी है अब इन सभी के द्वारा मिलकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को फांसी के फंदे पर लड़का कर आत्महत्या करना दर्शाया जा रहा है। हम सभी ने ऐसे ससुराली जनों के खिलाफ कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है जिससे आने वाले समय में समाज की और कोई बहन इस तरह दहेज लोगों की प्रताड़ना के शिकार ना हो सके।

Post a Comment

0 Comments