Subscribe Us

header ads

(बुंदेलखंड महोबा)मुख्यालय में शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, प्रशासन से हटाने की मांग




EDITOR-RAJEEV TIWARI


महोबा शहर के तहसील चौराहा स्थित हनुमान मंदिर और प्राइमरी स्कूल के निकट संचालित देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। स्थानीय महिलाओं ने शराब ठेके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और इसे बीच बस्ती से हटाए जाने की मांग की। महिलाओं ने उक्त दुकान को नियम विरुद्ध बताते हुए स्थानीय प्रशासन से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शहर के तहसील चौराहे के पास गुलाब चित्र पैलेस के बगल में संचालित इस शराब ठेके को लेकर मंदिर आने वाले भक्तगण, दुकानदारों और अभिभावकों ने भी विरोध जताया है। उन्होंने प्रशासन से इस अवैध ठेके को जल्द से जल्द हटाने की अपील की है। वहीं, महिलाओं ने तहसील में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और फिर ठेके के बाहर इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि शराब की यह दुकान मंदिर और स्कूल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है, जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह-शाम पूजा-अर्चना के लिए आने वाली महिलाओं और बच्चों को शराब के नशे में धुत्त युवकों की अभद्र हरकतों का सामना करना पड़ता है। विरोध करने पर यह लोग झगड़े और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि इस शराब ठेके के कारण उनके परिवारों में भी नशे की लत बढ़ रही है, जिससे घरेलू विवाद और कलह बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। महिलाओं ने आशंका व्यक्त की कि यदि जल्द ही इस अवैध रूप से संचालित शराब ठेके को नहीं हटाया गया तो कोई गंभीर घटना घटित हो सकती है। स्थानीय निवासियों और मंदिर के श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस शराब की दुकान को हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि आमजन को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।

Post a Comment

0 Comments