Subscribe Us

header ads

(बुंदेलखंड महोबा) जिला अस्पताल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का भव्य शुभारंभ, जागरूकता वाहनों को दिखाई गई हरी झंडी दिया स्वच्छता का संदेश


 

EDITOR-RAJEEV TIWARI

महोबा जिला अस्पताल में मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की भव्य शुरुआत की गई। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर संतोष चौरसिया ने इस अभियान का उद्घाटन किया और स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान पूरे एक माह तक, 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें स्वच्छता और बीमारियों से बचाव को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाई जाएगी।कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर संतोष चौरसिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर आसाराम सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी, नगरपालिका कर्मचारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया और दिमागी बुखार जैसी गंभीर बीमारियों के नियंत्रण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को जलभराव रोकने, मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। सीएमओ डॉक्टर आसाराम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गंदगी से कई प्रकार के संक्रमण रोग फैलते हैं, जिससे आमजन को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि मलेरिया मादा मच्छर के काटने से फैलता है और इससे संक्रमित व्यक्ति को कंपकपी के साथ तेज बुखार आता है। ऐसे में मलेरिया से बचाव के लिए अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। इसके अलावा, उन्होंने सुझाव दिया कि घरों के आसपास टूटे बर्तन, टायर, गमले आदि में पानी जमा न होने दें, क्योंकि यह मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण होता है। मच्छरों से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, घरों में नीम की पत्तियों का धुआं करें और आवश्यक दवाओं का छिड़काव करें। यदि किसी को बुखार महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उचित जांच कराएं।

Post a Comment

0 Comments