![]() |
EDITOR IN CHIEF ~ SANJANA TIWARI
महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने के दौरान अपनी कत्थई आंखों के लिए मोनालिसा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी । उनकी मासूमियत और खूबसूरती ने लोगों का खूब ध्यान अपने और आकर्षित किया था। शायद यही वजह रही कि देखते ही देखते उनकी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छा गए। मोनालिसा अब सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फैंस से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं गंवा रहीं। अब उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो अपने एक्सप्रेशन स्किल्स दिखा रही हैं। उनका ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है।
इंटरनेट सेंसेशन बनीं मोनालिसा इन दिनों अपनी एक्टिंग स्किल्स पर ध्यान दे रही हैं। वो जल्द ही एक फिल्म में डेब्यू करेंगी जिसकी तैयारियों में व्यस्त चल रही हैं। उनकी सीखने की लगन और मेहनत उनकी हर रील में देखने को मिल रही है। इन दिनों कत्थई आंखों वाली मोनालिसा की जो रील सुर्खियों में है वो काफी इंप्रेस कर देने वाली है जिसको देखने के लिए सोसल फैन्स की लाइन लगी है।
मोनालिसा ने दिए कातिलाना एक्सप्रेशन
दरअसल, लेटेस्ट रील में 'मोनालिसा' नागिन बनी हैं। इसमें वो 'किसे ढूंढता है पागल सपेरे' गाने पर कातिलाना एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं जिससे सोसल यूजर्स बेहद पसंद कर रहे है। इसमें उन्हें नागिन वाले भाव देते देखा जा सकता है। सनी देओल और श्री देवी की 36 साल पुरानी फिल्म 'निगाहें' के गाने पर मोनालिसा के तरह-तरह के एक्सप्रेशन देखने लायक है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि मोनालिसा अपने करियर को बेहद गंभीरता से ले रही हैं और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफ़ी महनत कर रही हैं ।
सोसल यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन
कमेंट बॉक्स में दिए है सेक्शन में यूजर्स मोनालिसा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यूजर्स बढ़-चढ़कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'गजब कर दिया मोना जी।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'वाह शानदार' एक और यूजर ने लिखा- प्यारा एक्सप्रेशन। वहीं अन्य यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी के साथ रिएक्ट किया।
इस फिल्म से डेब्यू करेंगी मोनालिसा
बता दें कि मोनालिसा को फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में देखा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा आर्मी मैन की बेटी का रोल अदा करती हुई नजर आयेंगी । फिल्म में मणिपुर हिंसा के बीच लव स्टोरी और आर्मी मैन की बेटी के संघर्ष को दिखाया जाएगा।
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box www.ctm24.com