Subscribe Us

header ads

(बुंदेलखंड महोबा) ईदगाह में उमड़ी नमाजियों की भीड़: शहर काजी ने पढ़ाई नमाज, लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद..शहर काजी ने शादी में दहेज की नुमाइश बंद करने और चालीसवें में गरीबो, जरूरतमंदों को खाना खिलाने की अपील की....


 

EDITOR- RAJEEV TIWARI


महोबा जनपद में सोमवार को ईद-उल-फितर का पावन पर्व हर्ष, उल्लास और अकीदत के साथ मनाया गया। एक माह तक रमजान के रोजे रखने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया और मुल्क की सलामती, खुशहाली, अमन और शांति के लिए दुआ मांगी। जहां शहर काजी ने दहेज जैसी कुरीति को खत्म करने की अपील की। शहर के बजरिया स्थित पहाड़ पर बनी ऐतिहासिक ईदगाह में हजारों की संख्या में मुसलमान नमाज अदा करने पहुंचे। शहर काजी आफाक हुसैन ने निर्धारित समय सुबह 8 बजे नमाज पढ़ाई और खुत्बा देते हुए सभी को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने मुसलमानों से इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। साथ ही, शादी में दहेज की नुमाइश बंद करने और चालीसवे के खाने में गरीबों, यतीमों और जरूरतमंदों को शामिल करने का संदेश दिया। नमाज के बाद लोगों ने देश में अमन, प्रेम और शांति के लिए दुआ मांगी। इसके बाद मुसलमानों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह के पास राजनीतिक दलों और समाजसेवियों ने स्टॉल लगाकर मुसलमानों का मुंह मीठा कराया और ईद की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जिला प्रशासन भी ईदगाह में मौजूद रहा। डीएम मृदुल चौधरी, एसपी पलाश बंसल, एएसपी वंदना सिंह और सीओ दीपक दुबे ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, संयुक्त मीडिया क्लब के संरक्षक अमित श्रोतीय, जिलाध्यक्ष भगवानदीन यादव और प्रेस क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा और संगठन के बुंदेलखंड प्रभारी इरफान पठान ने भी मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाएं दीं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। ईदगाह के अलावा शहर की शाही जामा मस्जिद, किला मस्जिद और अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।

बच्चों में ईद को लेकर खासा उत्साह नजर आया। नए कपड़ों में सजे बच्चे एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते और मिठाइयां बांटते दिखे। 


Post a Comment

0 Comments