Subscribe Us

header ads

(बुंदेलखंड महोबा)रिटायरमेंट से चार दिन पहले ग्राम विकास अधिकारी की साइलेंट अटैक से मौत, विभाग में शोक की लहर


 EDITOR- RAJEEV TIWARI

महोबा जिले के देवगनपुरा ग्राम निवासी और चरखारी में तैनात ग्राम विकास अधिकारी छत्रपाल सिंह राजपूत की रिटायरमेंट से महज चार दिन पहले साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और विभागीय कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि छत्रपाल सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। काम के दौरान उन्हें अचानक घबराहट महसूस होने लगी, जिसके चलते वे छुट्टी लेकर अपने घर लौट आए। घर पहुंचने पर उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी परिजनों को दी और अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन उन्हें तुरंत पनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद महोबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन राजबहादुर ने बताया कि छत्रपाल सिंह लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। उन्हें पहले भी हार्ट अटैक आ चुका था। वे 1 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही साइलेंट अटैक ने उनकी जान ले ली। छत्रपाल सिंह की असमय मृत्यु की खबर मिलते ही पूरे राजस्व विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उनके सहकर्मियों ने उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सरल स्वभाव को याद करते हुए शोक व्यक्त किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर उसे अभिरक्षा में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। छत्रपाल सिंह की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments