EDITOR - RAJEEV TIWARI
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना द्वारा किए गए हमले को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश फैल गया है। इसी कड़ी में महोबा में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वाहिनी के जिला अध्यक्ष राजकुमार अहिरवार के नेतृत्व में जुटे सपा नेताओं ने करणी सेना पर बैन लगाने और मुकदमा लिखकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की और दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें सांसद सुमन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है। सपा जिला अध्यक्ष शोभालाल यादव, सपा नेता मारुति साहू और अजयराज यादव ने कहा कि आगरा स्थित सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस बल की मौजूदगी में हमला किया। हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की, गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया और सांसद के परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे सांसद सुमन द्वारा संसद में मेवाड़ के राजा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान को कारण बताया जा रहा है। हालांकि, सांसद ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। सपा कार्यकताओं ने उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। इस हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई के अलावा करणी सेना पर बैन लगाए जाने की मांग की गई है। सपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सपा नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।इस मौके पर योगेश यादव योगी, संतोष साहू, दिनेश कुमार राजपूत, कल्लू यादव, श्रवण साहू, आसिफ अंसारी,अवधेश रैकवार, प्रेम विश्वकर्मा, भारत सिंह, रामराजा तिवारी, कुंवरलाल आदि मौजूद रहे हैं।।
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box www.ctm24.com