Subscribe Us

header ads

महोबा क्षेत्राधिकारी चरखारी द्वारा चरखारी सर्किल के समस्त थानों में नियुक्त साइबर अधिकारियों के साथ साइबर अपराध के सम्बन्ध में की गयी मीटिंग सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश...।


  वर्तमान समय में साइबर अपराध में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है तथा साइबर अपराध से पीडित व्यक्ति की समुचित रुप से सुनवाई जनपदीय पुलिस थानों में हो सके उनके लिये पुलिस महानिदेशक द्वारा साइबर हेल्प डेस्क के गठन के लिये निर्देश जारी किये गये हैं ।

                इसी क्रम में आज दिनांक 12.04.2022 को  को क्षेत्राधिकारी चरखारी  तेजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में चरखारी सर्किल के समस्त थानों (थाना चरखारी, थाना खरेला और थाना श्रीनगर) के साइबर अधिकारी और कर्मचारियों के साथ साइबर अपराधों के संबंध में मीटिंग की गई और उन्हे साइबर अपराध के बारे में विस्तृत रुप से प्रशिक्षण दिया गया ।

              उक्त मीटिंग में क्षेत्राधिकारी चरखारी द्वारा बताया गया कि साइबर हेल्प डेस्क में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण साइबर अपराध की रोंकथाम हेतु जागरुकता फैलायेंगे तथा साइबर अपराध  से पीडित व्यक्ति के थाने आने पर उसकी समस्या सुनकर तत्काल मदद करेंगे । साइबर अपराध से सम्बन्धित शिकायतों का एक रजिस्टर तैयार किया जायेगा जिसमें प्रतिदिन की कार्यवाही का विवरण अंकित किया जायेगा जिसका पर्यवेक्षण समय समय पर किया जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments